


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:श्यामपुर पुलिस चौकी के निकट बायपास मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे का फाटक टूट गया। रेलवे का फाटक टूटने से सड़क पर दोनों और जाम लग गया। सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और किसी तरह टूटे हुए फाटक को साइड किया और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलने की कोशिश की। करीब आधे घंटे बाद ट्रैफिक सामान्य रूप से चलने लगा। फिलहाल टूटे हुए फाटक को ठीक करके फिर से सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रेन को किसी तरह ट्रैफिक रोककर पास कराया।
वीडियो क्रेडिट राजेंद्र गैरोला
जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 11:30 बजे श्यामपुर पुलिस चौकी के निकट बायपास मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे का फाटक टूट गया। हालांकि लोगों ने आरोप लगाया कि कांवड़ियों ने जल्दबाजी के चक्कर में फाटक को टक्कर मारी। जिसकी वजह से फाटक टूटकर नीचे गिर पड़ा। फाटक के टूटने से सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक जाम हो गया। इस दौरान ट्रेन के भी आने का समय हो गया। सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और किसी तरह टूटे फाटक को साइड किया और फिर पुलिस ने ट्रैफिक रोककर रेल को पास कराया। किसी तरह ट्रैफिक को सामान्य करने का प्रयास शुरू किया।करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बायपास रोड पर ट्रैफिक सामान्य हो पाया। फिलहाल कावड़ियों की बढ़ती भीड़ की वजह से श्यामपुर बाईपास मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा हुआ है।
RPF इंस्पेक्टर सनोज कुमार ने बताया की आज कुछ कांवडियों के ट्रेक्टर ट्रॉली ने रेलवे फाटक को तोड़ ट्रेक्टर ट्रॉली छोड़ फरार हो गया, वाहन को RPF के द्वारा जब्त कर अंज्ञात के खीकफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

