


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश।ग्रामसभा क्षेत्र छिद्दरवाला में एक बुलेट अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर रपट गई इस दौरान हादसे में पौड़ी जनपद में तैनात उप निरीक्षक की मौत हो गई। जबकि, सवार दूसरा शख्स घायल हो गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रायवाला पुलिस के मुताबिक उप निरीक्षक पुष्पेंद्र पुत्र बाबूराम निवासी केहडा, लक्सर, हरिद्वार बुलेट पर सवार होकर अमित पुत्र विजेंद्र निवासी ढाढेकी अकबरपुर, मंगलौर, हरिद्वार के साथ निकले थे। देहरादून हरिद्वार नेशनल हाईवे पर छिद्दरवाला में उनकी बुलेट संदिग्ध परिस्थितियों में अनियंत्रित हुई। आसपास के लोगों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची जख्मी हालत में उप निरीक्षक और घायल दूसरे युवक को आपातकालीन 108 सेवा से एम्स पहुंचाया गंभीर चोट लगने की वजह से उप निरीक्षक पुष्पेंद्र की एम्स में मौत हो गई जबकि अमित का संस्थान में फिलहाल उपचार चल रहा है।
थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उप निरीक्षक पुष्पेंद्र पौड़ी जनपद में तैनात थे।

