


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के चंदेश्वर नगर में एक संपत्ति पर कब्जा करने और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत कोतवाली पुलिस के पास पहुंची है। पुलिस ने पांच नामजद सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक मनीराम रोड निवासी सोना डंग पत्नी रोहित टक्कर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी चंद्रेश्वर नगर में एक संपत्ति है। यह संपत्ति उन्हें अपने पिता सुभाष चंद्र डंग की मृत्यु के बाद वसीयत के आधार पर मिली है। संपत्ति पर उनका कब्जा है और संपत्ति की देखभाल के लिए उन्होंने प्रेमचंद राजभर उसकी पत्नी उर्मिला देवी, बेटा ऋषि और बेटी पूजा को रखा हुआ है। 20 जुलाई की रात को वीरेंद्र डंग, हिती पवन कुमार, अंकुर, शिवम, प्रिया और कुछ अज्ञात लोग उनकी संपत्ति में जबरदस्ती दाखिल हो गए। संपत्ति के देखभाल कर रहे प्रेमचंद राजभर, उर्मिला देवी, ऋषि और पूजा के साथ दबंगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। संपत्ति पर कब्जा करने का भी पूरा प्रयास किया। संपत्ति पर खड़ी उनके पिता की कर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। फरार होने से पहले उनके कर्मचारियों का मोबाइल भी अपने साथ ले गए। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपियों ने संपत्ति पर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। तहरीर के मुताबिक 10 महीने पहले भी वीरेंद्र डंग ने संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की थी। उस दौरान पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई वीरेंद्र पर की थी। इसके अलावा तहरीर में यह बताया गया कि संपत्ति का विवाद सिविल जज ऋषिकेश की कोर्ट में चल रहा है।
कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि इसमें से कुछ लोग ऐसे हैं जिनके खिलाफ अभी कुछ दिन पूर्व वीरभद्र अपार्टमेंट सोसाइटी के लोग एकत्रित होकर आईडीपीएल चौकी में भी शिकायत करने पहुंचे थे,सुसाइटी के लोगों का कहना है कि कुछ जिन लोगों के नाम मुक़दमे हैं उनमे से कुछ लोग लगातार सोसाइटी में भी हंगामा करते रहते हैं और लोगों को डराते धमकाते रहते हैं,अपना नाम ना उजागर करने की शर्त पर क एक महिला ने बताया कि बहुत जल्द एक बार फिर समिति के लोग पुलिस के पास पहुंचकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे महिला ने बताया कि एक तथाकथित महिला जो की सोसाइटी में रहती है उसने सभी का रहना दुश्वार किया हुआ है।

