



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में बैराज पुल से निकल रही गंगा की मुख्य धारा के किनारे बने सिंचाई विभाग के A टाइप आवास में रहने वालों की सुरक्षा की मांग उठी है। यह मांग आवास में रहने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उठाई है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन में कहा गया कि पशुलोक बैराज कॉलोनी के A टाइप आवासों में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी रहते हैं। काफी लंबे समय से शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक गंगा किनारे बाहरी लोग पहुंच रहे हैं। जो सड़क किनारे वाहन खड़ा कर देते हैं। शरारती तत्व शराब पीते हैं और तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम चला कर नाचते हैं। इससे आवासों में रहने वाले कर्मचारी और अधिकारी परेशान हो रहे हैं। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर अराजक तत्व भाग जाते हैं। नियमित पुलिस गस्त नहीं होने की वजह से यह क्रियाकलाप प्रतिदिन चल रहे हैं। जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान होने की भी आशंका है। आतिशबाजी और हुड़दंग से अशांति का माहौल बन रहा है। ज्ञापन में एसडीएम से पुलिस को नियमित गश्त करने के निर्देश देने की मांग की गई है।
बैराज कॉलोनी के A टाइप आवास में रहने वाले उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता ललित कुमार टम्टा ने बताया कि अगर हुडदंगियों से इस तरह की हरकत न करने के लिए कहा जाता है तो वे लोग लड़ने को भी आते हैं, उन्होंने कहा कि जिस तरह से संदिग्ध लोग यहां पहुंचते हैं और आपत्तिजनक हरकतें करते हैं उसे बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा की भी चिंता सताने लगी है.
ज्ञापन देने वालों में ललित कुमार अधिशासी अभियंता यूजीवीएनएल लिमिटेड, राजीव कुमार सहायक अभियंता, देवेंद्र सिंह चौहान, सौरभ सिंह, जूही जैन, सुबोध कांत आदि शामिल रहे।






