
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत ढालवाला में जगह-जगह खुले नाले लोगों के लिए जानलेवा बन रहे हैं। बेजुबान जानवरों के लिए भी यह नाले खतरनाक साबित हो रहे हैं। कई बार इंसान और जानवर इन नालों में गिरकर जख्मी हो चुके हैं। बावजूद इसके खुले नालों को बंद करने का काम नहीं किया जा रहा है। यही वजह है कि आज फिर एक गाय नाले में जा गिरी। गाय को बचाने के लिए प्रशासनिक अमला तो नहीं पहुंचा, लेकिन कुछ स्थानीय युवाओं ने अपनी जान खतरे में डालकर गाय को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया है।
बता दें कि ढालवाला में हिल्ट्रॉन रोड पर मुख्य रूप से खुला नाला कभी भी लोगों की जान ले सकता है। क्योंकि भारी बारिश के दौरान नाले में पानी भर जाता है और सड़क के लेवल तक पानी होने पर सड़क और नाले का अंदाजा लगाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि कभी भी कोई इंसान नाले में गिरा तो उसकी जान कैसे बचेगी यह आसानी से समझा जा सकता है। कुछ समय पहले इस नाले में एक कार गिर गई थी। हालांकि इस घटना में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ था। आज फिर एक गाय नाले में गिर गई। नाले में गिरने से गाय जख्मी हुई। यह दृश्य देखकर कुछ युवाओं ने जोश दिखाया और वह गाय को बचाने के लिए नाले में उतर गए। कड़ी मशक्कत के बाद युवाओं ने गाय को नाले से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई।
स्थानीय व्यापारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि जब तक क्षेत्र में खुले नालों को बंद नहीं किया जाएगा तब तक इस प्रकार के हादसों पर रोक लगाना मुश्किल होगा।