


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में बाईपास मार्ग के फुटपाथ पर अपने दादा के साथ पैदल चल रही चार साल की पोती को सिलेंडर से भरे लोडर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से पोती लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी। बुजुर्ग दादा किसी तरह पोती को लेकर एम्स अस्पताल पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने की वजह से बच्ची को आईसीयू में भर्ती किया गया है। फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। बच्ची की पहचान अदिति मान पुत्री राहुल मान निवासी प्रगति पुरम कॉलोनी लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर के रूप में हुई है। बच्ची के पिता राहुल के मुताबिक उनकी बेटी इस समय कोमा में है।
राहुल मान ने इस घटना में श्यामपुर चौकी पुलिस पर समय से शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। राहुल ने बताया कि घटना 26 जुलाई की है। घटना वाले दिन ही उन्होंने श्यामपुर पुलिस चौकी को आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को तहरीर दी। लेकिन श्यामपुर पुलिस ने दो दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की और 29 जुलाई को तहरीर वापस देकर ऋषिकेश कोतवाली भेज दिया।
कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहन के नंबर से पुलिस मालिक और ड्राइवर की पहचान करने के प्रयास कर रही है। ड्राइवर की पहचान कर जल्दी ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

