
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखण्ड में सख्त भू कानून आने के बाद से लगातार सरकार ने ऐसी ज़मीनो को जब्त करने की मुहीम शुरू की हुई है जो नियम विरुद्ध बीघो ज़मीन खरीदकर बैठे हैं, लेकिन अभी सरकार की नजर ऋषिकेश पशुलोक विस्थापित में नहीं पड़ी है यही कारण है की अभी यहाँ पर जीने जब्त नहीं हो पाई हैं.
ऋषिकेश पशु लोक विस्थापित में एक या दो नहीं बल्कि लगभग आधा दर्जन ट्रस्ट ऐसे हैं जिनके नाम पर कई बीघा जमीन अन्य प्रदेश के रहने वाले बाहरी लोगों ने खरीदी हुई है,दिलचस्प बात यह है कि वर्षों से जिस उद्देश्य के लिए ट्रस्ट बनाकर भूमि खरीदी गई थी उन पर कोई भी गतिविधि नहीं हुई है, ऐसे में अब ट्रस्ट के नाम पर खरीदी हुई भूमियों की सूची बनाकर सरकार के समक्ष रखी जाएगी ताकि सरकार ऐसी भूमियों को अधिग्रहण कर सके और जिन्होंने भूमि घोटाला किया हुआ है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी हो सके.
नाम ना छापने की बात पर सूत्र ने बताया की स्थापित पशु लोक निर्मल ब्लॉक बी में गली नंबर 11 12 और गंगा के किनारे वाली गली में कई बीघा जमीन ऐसी है जो बाहर के लोगों ने ट्रस्ट बनाकर खरीदी हुई है इसके अलावा सूत्र ने यह भी बताया कि शिव चौक से लेकर लक्कड़ घाट तक भी कई लोगों ने कई बीघा ज़मीन नियम विरुद्ध ट्रस्ट बनाकर खरीदी है.
Nitya Samchar UK अगले अंक में नाम और जगह के साथ खबर दिखाकर यह बताएगा कि किस गली में कितने लोगों ने कितनी ट्रस्ट बनाकर कितने बीघा जमीन नियम विरुद्ध खरीदी हुई है, अगले अंक की पूरी खबर दस्तावेजों के साथ प्रकाशित किया जाएगा.