
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:श्रम विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर अपनी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर ऋषिकेश के कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान त्रिवेणी घाट और आईडीपीएल की एक दुकान पर नाबालिग काम करते हुए मिले। नाबालिगों से काम कराने पर श्रम अधिकारी आनंद ने व्यापारियों को फटकार लगाई और नाबालिगों को अपने संरक्षण में लिया।
श्रम अधिकारी ने दोनों व्यापारियों के खिलाफ नाबालिगों से बाल श्रम कराने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। श्रम अधिकारी आनंद ने बताया कि त्रिवेणी घाट पर कपड़े की दुकान पर 13 साल की बालिका और आईडीपीएल में एक इंटीरियर की दुकान पर 11 साल का बालक रेस्क्यू किया गया है। दोनों ही नाबालिगों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। दोनों नाबालिगों को काउंसलिंग देने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके लिए जो भी सरकार की योजना होगी उसका लाभ भी विभाग की ओर से दिलाने का काम होगा।