
Nitya Samchar UK
ऋषिकेश:तहसील सेवा विधि प्राधिकरण ने शहर में नशे के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली। लोगों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी और लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम का शुभारंभ कोर्ट परिसर से हुआ और जन जागरूकता रैली में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े अधिवक्ता और न्यायायिक अधिकारी शामिल हुए।
पोस्टर बैनर के माध्यम से भी लोगों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। रैली में मौजूद एसडीम योगेश मेहरा ने बताया कि तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार लोगों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक करने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में आज रैली के माध्यम से लोगों को नशे से बचने की कोशिश की गई है।
रैली में कई स्कूलों के छात्रों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। छात्रों ने नशा करूंगा ना करने दूंगा की शपथ भी ली है। शहर वासियों का समर्थन भी जागरूकता रैली को मिला है। शहर वासियों ने दावा किया है कि वह अपने बच्चों को नशे की लत से बचाने का प्रयास करेंगे।