
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर में रंभा नदी किनारे भू माफिया सक्रिय नजर आ रहे हैं। जो नदी किनारे खाली पड़ी वन भूमि को कब्जा करने में जुटे हुए हैं। ऐसी ही कब्जा हो रही एक भूमि की शिकायत पर वन विभाग ने एक्शन लिया है। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने वन भूमि पर की जा रही बाउंड्री वाल को तोड़ दिया है। कब्जा कर बाउंड्री वॉल करने वाले की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। रेंजर का कहना है कि पहचान करने के बाद संबंधित के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि शिवाजी नगर में रंभा नदी किनारे खाली पड़ी वन भूमि पर लंबे समय से भू माफियाओं की गिद्ध दृष्टि बनी हुई है। जो मौका देखते ही भूमि को कब्जा कर मनमाने दामों पर बेचने का प्रयास करने में लगे हुए हैं। वर्ष 2023 में शिवाजी नगर स्थित रंभा नदी किनारे वन विभाग की भूमि पर कब्जे की शिकायत पर पूर्व जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया था और प्रशासन को निर्देशित किया था कि किसी भी तरह वन विभाग की भूमि पर कब्जा ना हो। बावजूद इसके वन विभाग की भूमि पर कब्जा रुकता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। इसकी तस्दीक रंभा नदी को पाट कर किए जा रहे कब्जे कर रहे हैं। स्थानीय लोग वन विभाग की भूमि पर लगातार हो रहे कब्जे को लेकर आवाज उठाने में लगे हैं। भूमाफिया वर्तमान में कई ऐसे लोगों को वन भूमि बेचकर बसा चुके हैं जो बरसात के दिनों में फजीहत झेल रहे हैं।
भूमि पर बाउंड्री वॉल कर रहे कब्जेधारी रणजीत सिंह ने खुद कबूला की वाह भूमि पर मालवा डालकर बाउंड्री करवा रहा है, यही माहि रणजीत ने दावा किया की इस भूमि के दस्तावेज हमारे पास है या भूमि पट्टे की है और हमारे पास 1952 का पट्टा है.
पार्षद लव कंबोज भी इस संबंध में प्रशासन को लिखित शिकायत कर चुके हैं। आज भी वन विभाग की करीब एक बीघा भूमि पर कब्जा होने की शिकायत वन विभाग को मिली। जिस पर बाउंड्री वॉल करने का प्रयास किया जा रहा था। शिकायत मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम को देख बाउंड्री वॉल कर रहे मौके से फरार हो गए।
रेंजर डीएस धामन्दा ने बताया कि वन विभाग की भूमि पर कब्जे की शिकायत पर टीम मौके पर पहुंची। भूमि पर बाउंड्री वॉल हो रही थी। जिसे तोड़ दिया गया है। भूमि कब्जा करने वाले की पहचान की जा रही है। वन विभाग की भूमि पर कब्जा न हो इसके लिए निगरानी तेज की जाएगी।