


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शहर में टप्पेबाजी की घटना करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमें एक पिता पुत्री भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 80 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल और एक कार बरामद की है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि 18 अप्रैल को सुमन विहार निवासी महिला के साथ ऑटो में सवारी बन बैठी दो महिलाओं ने 92 हजार की टप्पेबाजी की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और अग्रिम जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को एक महिला और दो पुरुष शहर में संदिग्ध घूमते हुए दिखाई दिए। जिनकी पहचान करने के बाद आज उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में महिला ने अपनी साथी के साथ मिलकर 92 हजार की टप्पेबाजी करने का जुर्म कबूल किया। यह भी बताया कि उसके साथ जो दो पुरुष हैं उनमें एक उसका पिता है और दूसरा ठगी की वारदात करने वाला साथी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान राकेश चौहान उसकी बेटी लक्ष्मी चौहान और दीपक चौहान के रूप में हुई है। तीनों आरोपी रुड़की के रहने वाले हैं।

