


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम ने ऋषिकेश में अलग-अलग जगह छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 15 पेटी शराब जप्त की है। शराब की अवैध बिक्री करने के आरोप में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि प्रवर्तन दल की टीम ने सबसे पहले नई जाटव बस्ती में छापेमारी की। यहां नीतू और कश्मीरी नाम की महिलाओं को शराब के साथ गिरफ्तार किया। श्यामपुर में रावत भोजनालय और फूड प्लाजा रेस्टोरेंट पर भी छापेमारी की गई। यहां भी आबकारी विभाग की टीम को शराब और बीयर की बरामद हुई। कुंवर सिंह रावत और आयुष रावत को शराब की बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के प्रयास लगातार जारी हैं।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन दोनों पंचायत चुनाव चल रहा है,आचार संहिता लगने के बावजूद भी धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री कर पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित तो नहीं किया जा रहा है, यह बड़ा सवाल है,चुनाव के बीच शराब की बिक्री स्थानीय प्रशासन के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करता है.

