


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सर्वे के दौरान वन भूमि पर लगाए गए फ्लेक्स और बोर्ड उखाड़ना लोगों को भारी पड़ने वाला है। रेंजर ने फ्लेक्स और बोर्ड उखाड़ने के आरोप में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच और कार्रवाई शुरू करते हुए अज्ञातों की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि पहचान होते ही संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि एक जनहित याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग ने ऋषिकेश के वन क्षेत्र लाल पानी और वीरभद्र ब्लॉक में आबादी के बीच वन भूमि की नपाई का काम 28 दिसंबर को पूरा किया था। उस दौरान विभाग ने संबंधित भूमियों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से संबंधित फ्लेक्स और बोर्ड भी लगाए थे। वन विभाग के अनुभाग अधिकारी के मुताबिक यह फ्लेक्स और बोर्ड अज्ञातों ने उखाड़ कर नष्ट कर दिए हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद रेंजर ऋषिकेश की ओर से ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर में रेंजर ने फ्लेक्स और बोर्ड उखाड़ कर नष्ट करने वाले अज्ञातों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अज्ञातों की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जल्दी ही पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि वन भूमि सर्वे के मामले में अभी तक हाईवे जाम करने पर दो, रेलवे ट्रैक जाम करने पर एक मुकदमा पहले ही ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज है। रेलवे पुलिस ने भी एक मुकदमा दर्ज किया है।




