


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश 20 जनवरी 2025: क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम के भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी शम्भू पासवान एवं पार्षद प्रत्याशी जयेश राणा के पक्ष में वोट की अपील की।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश के नगर निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी। यहां पर विकास के जो काम अधर में लटके हैं, उन्हें तेजी से पूरा कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास क्षेत्रीय विकास का कोई विजन नहीं है। यदि ये लोग सत्ता में आ गए तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे। उनके पास विकास के नाम पर सिर्फ यही बहाना होगा कि उनकी केंद्र और राज्य में सरकार नहीं है, जिस कारण वह क्षेत्र का विकास नहीं करा सकते। उन्होंने जनता से आगामी 23 जनवरी को भाजपा को प्रचंड मतों से जिताने की अपील की।
इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, सुरेंद्र मोंगा, लल्लन राजभर, जयेश राणा, सचिन अग्रवाल, मण्डल महामंत्री गौरव कैंथोला, रंजीत, पूनम डोभाल, सुमन रावत, रिंकी राणा, पिंकी, ममता सकलानी आदि उपस्थित रहे।

