


Nitya Samachar UK
Rishikesh:अजेंद्र कंडारी हत्याकांड के बाद ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका क्षेत्र में शराब का ठेका स्थाई रूप से बंद कराने को लेकर जनप्रतिनिधियों और लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है। शराब के ठेके के बाहर लगातार धरना प्रदर्शन हो रहा है।
आंदोलनकारियों का साफ कहना है कि किसी भी सूरत में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। क्योंकि यह शराब का ठेका लोगों के लिए शराब नहीं बल्कि मौत बांट रहा है। इस शराब के ठेके के विरोध में जहां नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत डटे हुए हैं,वहीं मुनि की रेती ढालवाला की वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजलवाण भी धरना स्थल पर बैठी है। इसके अलावा तमाम महिलाएं भी धरने को समर्थन देने के लिए पहुंच रही है। पालिका अध्यक्ष का कहना है कि शराब का ठेका बंद कराने के लिए जरूरत पड़ी तो वह भूख हड़ताल पर भी बैठेंगीं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे नगर पालिका क्षेत्र में शराब का ठेका खुलना नहीं दिया जाएगा चाहे इसके लिए मुझे अपनी जान ही क्यों ना देनी पड़े.नशा विरोधी अभियान चलाने वाली कुसुम जोशी ने कहा कि शराब युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। पहले भी शराब के ठेके का विरोध हुआ था आज फिर विरोध कर इसे बंद कराने का काम किया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट का कहना है कि शराब का ठेका बंद होने का निर्णय शासन स्तर पर होगा। जब तक शासन स्तर से कोई आदेश नहीं मिलते तब तक शराब का ठेका खोलने का प्रयास होगा। क्योंकि शराब के ठेके से सरकार के राजस्व का पक्ष भी जुड़ा हुआ है और राजस्व से ही राज्य में विकास होते हैं।






