
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश निचले इलाकों में कहर बनकर टूट रही है। ऋषिकेश और आसपास का इलाका बारिश की वजह से प्रभावित हो गया है। रंभा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से शिवाजी नगर और एम्स के निकट के घरों में पानी भर गया है।जिसकी वजह से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है.
रम्भा नदी पर अतिक्रमण है जल भराव का कारण
वार्ड नंबर 28 शिवाजी नगर में रहने वाले पीड़ित लोगों ने बताया कि रंभा नदी में भूमाफियाओं के द्वारा अतिक्रमण करने की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है, अतिक्रमण की वजह से नदी का स्वरूप नाले जैसा हो गया है, जिसकी वजह से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है और लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है,स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और रंभा नदी के किनारे पुश्ते का निर्माण किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके.
सारा सामान खराब
शिवाजी नगर गली नंबर 29 में रहने वाले लोगों का घरों में रखा सारा सामान खराब हो गया है लोगों के बिस्तर तक पानी पंहुच गया है, खाना बनाने के लिए कई लोग छतों पर जा रहर हैं, कुछ सीढीयों पर खाना पकाने को मजबूर हैं.
क्या कहते हैं पार्षद
पार्षद लव कंबोज ने बताया कि रंभा नदी के किनारे तटबंध बनाने की मांग कई बार प्रशासन से की जा चुकी है। लेकिन मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने का ही नतीजा है कि आज रंभा नदी के उफान पर आने से लोगों के घरों में पानी भर गया है और लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से रोजगार पहले ही नहीं है ऊपर से घरों में पानी भरने के कारण खाने-पीने की दिक्कत शुरू हुई है। प्रभावित लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
यहाँ भी हालात बद से बदतर
चंद्रेश्वर नगर में भी बरसाती नाले के उफान पर आने से लोगों के घर पानी घुसा है। सड़कों पर बाढ़ का नजारा देखा जा रहा है। नटराज से ढालवाला के बीच बना पुल भी चंद्रभागा नदी के उफान पर आने से कुछ देर के लिए डूबा हुआ नजर आया। चंद्रभागा का पानी हाईवे पर आया तो पुलिस ने वाहनों की आवाजाही को रोका। इसके अलावा 14 बीघा नए पुल के पास चंद्रभागा नदी के बहाव से तटबंध का करीब 50 मीटर हिस्सा बह गया। जिससे 14 बीघा की आबादी को खतरा हो गया है फिलहाल सिंचाई विभाग पुलिस के साथ मिलकर वायर क्रिएट और सेटबैक लगाने में लगा है। मनसा देवी क्षेत्र में भी जंगल का पानी भर गया है। मनसा देवी के निकट रेलवे ट्रैक भी जलभराव होने से डूब गया है। श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग भी पानी से लबालब है। रायवाला के निकट सौंग नदी भी उफान पर है। गंगा नदी खतरे के निशान से एक मीटर नीचे बह रही है। त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल गंगा में डूब चुका है। प्रशासन ने लोगों को गंगा और बरसाती नदियों से दूर रहने की सलाह दी है।
SDRF कर रहा मदद
ऋषिकेश और आसपास के इलाके में भारी बारिश की वजह से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कई इलाकों में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मदद के लिए पहुंची है। पुलिस के अलावा एसडीआरएफ और प्रशासनिक मशीनरी इस भयावह स्थिति को देखते हुए एक्टिव है।
संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ
भारी बारिश के चलते रंभा नदी उफान पर है। जिस कारण नदी किनारे बने कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। प्रभावित परिवारों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे परिवारों की मदद के लिए राइज आफ मिनिस्ट्री नाम की संस्था ने हाथ आगे बढ़ाया है। संस्था से जुड़े सदस्यों ने शिवाजी नगर में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनको राहत सामग्री के रूप में राशन उपलब्ध कराया। आटा चावल दाल चीनी मिर्च मसाले तेल आदि सामान राहत सामग्री में उपलब्ध रहा। 30 परिवारों को राहत सामग्री दी गई है। अभी संस्था के सदस्य हरिद्वार गए है। जहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनको भी राहत सामग्री संस्था वितरित करेगी।