
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 7.61 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि एम्स चौकी प्रभारी निखलेश बिष्ट सोमेश्वर नगर में संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और रास्ता बदलकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने युवक का पीछा किया और उसे कुछ दूरी पर जाकर रोक लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से पुलिस को स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान राजू भटनागर निवासी नंदू फार्म ऋषिकेश के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरिद्वार के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक व्यक्ति से स्मैक खरीद कर लाया है। इस स्मैक की छोटी छोटी बिट बनाकर वह मजदूरों को और ड्राइवरों को बेचता जिससे उसे मोटी रकम की कमाई होती। कोतवाल ने बताया कि जिस व्यक्ति से आरोपी स्मैक खरीद कर लाया है उस व्यक्ति की भी पहचान करने से प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए है।