
Nitya Samchar UK
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली क्षेत्र देर शाम बादल फटने से तबाही का शिकार हो गया। टुनरी गधेरे में आए उफान ने राड़ीबगड़ और चेपडो गांव में भारी तबाही मचाई। कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और घरों के अंदर मलबा घुसने से लोगों में दहशत फैल गई।
सगवाड़ा गांव से एक व्यक्ति और एक किशोरी के लापता होने की सूचना मिली है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पिंडर नदी और प्राणमती नदी उफान पर हैं, जिससे हालात और गंभीर होते जा रहे हैं।
स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की ओर निकलने को मजबूर हो गए हैं। राहत और बचाव दल मौके पर तैनात हैं, हालांकि तेज बारिश से राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।
चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी स्वयं मौके का निरीक्षण कर रहें है राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था की गयी है।एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस बल की टीम मौके पर युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।अवरुद्ध मार्गो को सुचारु करने का कार्य किया जा रहा है।