


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थन में अमित ग्राम गुमानीवाला में आयोजित महापंचायत के दौरान दो लोगों पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है। जिसकी भाजपाइयों ने निंदा की है। मामले में भाजपाइयों ने दोनों लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को नामजद शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
शुक्रवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान कोतवाल खुशीराम पांडे को एक शिकायती पत्र भी सौंपा। शिकायती पत्र में मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा कि अमित ग्राम गुमानीवाला में आयोजित महापंचायत के दौरान संजय सिलस्वाल और धर्मवीर प्रजापति ने भीड़ को उकसाने के लिए भड़काऊ भाषण दिया। बयान में धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि 10 मिनट के लिए उसमंत्री से पुलिस को हटा दो फिर बता देंगे किसने कितनी हिम्मत है और कौन कितना ताकतवर है। सुमित पवार ने शिकायती पत्र में कहा है कि इस बयान ने समाज में अशांति फैलाने समाज को बांटने और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया है। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। सुमित पवार ने भड़काऊ भाषण देने पर कोतवाल से दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि शिकायतें पत्र भाजपाइयों ने दिया है। मामले में जांच कर जल्दी ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत पत्र देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगावर सिंह, युवा मोर्चा वीरभद्र मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश शर्मा, राजपाल ठाकुर, ओबीसी मोर्चा के गढ़वाल संयोजक सतीश पाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, राजू नरसिम्हा, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, मंडल मंत्री दीपक बिष्ट, व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवम टुटेजा, युवा मोर्चा महामंत्री अभिनव पाल, पूर्व सभासद अशोक पासवान, पुनिता भंडारी,पार्षद राजेंद्र बिष्ट, सीमा रानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष वाल्मीकि, प्रदीप दुबे, अभिनव चौहान आदि सेकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

