


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: रोटरी ऋषिकेश रॉयल 2025-26 का इंस्टॉलेशन सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें CA राज कुमार बत्रा को रोटरी ऋषिकेश रॉयल का नया अध्यक्ष और कैलाश सेमवाल को सेक्रेटरी चुना गया। वहीं हरीश राणा को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है।
सोमवार को ऋषिकेश के एक रिजॉर्ट में रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें रोटरी क्लब 2025-26 का अधिष्ठापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।। रोटरी क्लब रॉयल के नए अध्यक्ष CA राज कुमार बत्रा और सेक्रेटरी कैलाश सेमवाल ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंप गई है, उस पर वह खरा उतारने का पूरा प्रयास करेंगे। रोटरी क्लब रॉयल लगातार जनहित के कार्यों में समर्पित रहता है। यह जनहित के कार्य अधिक से अधिक किए जाएं, इसके प्रयास किए जाएंगे। मुख्य रूप से जरूरतमंद मरीजों की मदद करना निर्धन कन्याओं की शादी करना और अधिक से अधिक रक्तदान कैंप करवाना उनके प्राथमिकता में शामिल रहेगा। उन्होंने वर्ष 2024-25 के रोटरी क्लब के कार्यकाल की जमकर सराहना की और कहा कि वह अपने पूरी टीम के सहयोग के साथ बेहतर जन सेवा करने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में डीजी रोटेरियन राजपाल सिंह, एडीजी रोटेरियन रवि प्रकाश, केशव आसूजा, जितेंद्र पंवार, देवेंद्र राजपूत, गुड्डू सिंह, संजय पंवार, धर्मपाल सिंह कलूड़ा, संजय सकलानी, प्रदीप गुप्ता, जगजीत सिंह, माधवी गुप्ता, अमर,आनंद रौटियाल, हरीश रतूड़ी, साकेत गोयल, अनिल पाण्डेय, पंकज पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

