


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:हर साल की तरह इस साल भी बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन मुनि की रेती वर्ष 2025-26 की चैंपियनशिप करने जा रही है। 26 जनवरी को 14 बीघा के चौहान वेडिंग पॉइंट में यह प्रतियोगिता होगी। जिसमें आसपास के इलाकों से प्रतिभागी हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। प्रतियोगिता में मिस्टर उत्तराखंड मिस्टर टिहरी और मिस्टर मुनि की रेती का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल विशिष्ट अतिथि मेयर शंभू पासवान नगर पंचायत अध्यक्ष विनीत बिष्ट पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता और भाजपा के जिला महामंत्री प्रतीक कालिया करेंगे।
इस संबंध में बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि मिस्टर उत्तराखंड मिस्टर टिहरी और मिस्टर मुनि की रेती का खिताब जीतने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल अपने हाथों से देंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने का मकसद युवाओं में खेलों के प्रति रुझान को बढ़ाना है। जिससे वह नशे की ओर आकर्षित न होकर खेलों के प्रति अपना ध्यान आकर्षित करें और खेल प्रतियोगिताओं में शहर राज्य और देश का नाम रोशन करें।




