


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:अपनी धार्मिक पहचान के लिए विश्व में प्रसिद्ध तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अधर्म का खेल चर्चाओं में है,वर्तमान में चल रहे क्रिकेट विश्वकप में करोड़ों का सट्टा खेला जा रहा है,जहां सट्टा खिलवाने वाले चांदी काट रहे हैं तो वहीं कई घर बर्बाद हो गए हैं।
सूत्रों की माने तो ऋषिकेश में एक या दो नहीं बल्कि कई सटोरिए सक्रिय हैं,जिनके चुंगल में आज के नौजवान फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं,कई घर इस सट्टे की वजह से बर्बाद हो चुके हैं,ऋषिकेश में सट्टे के व्यापार की चर्चाएं बीते आईपीएल मैचों में भी खुलकर सामने आई थी,वहीं इस समय भारत में क्रिकेट विश्व कप खेला जा रहा है,विश्वकप के मैचों पर मोटी रकम लगवाकर सट्टा खिलवाया जा रहा है,सूत्रों की माने तो सटोरिए इतने बेखौफ हैं की अपने घर में ही सट्टे की दुकान सजाई हुई है।
अभी हाल ही में देहरादून पुलिस के कप्तान पद पर तैनात हुए सुपरकॉप अजय सिंह से लोगों को उम्मीद है की वे जल्द ही सटोरियों पर कार्यवाही करके सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे।
ऋषिकेश में चल रहे सट्टे के खेल की चर्चाएं आम हैं,लोग सटोरियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं,वहीं सट्टे के खेल पर संत समाज भी काफी नाराज दिखाई दे रहा है,महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने कहा कि ऋषिकेश संतों की भूमि है यहां पर पूजा पाठ का आयोजन होना चाहिए न कि सट्टे का गंदे खेल की, उन्होंने कहा कि बुधवार को संत समाज इसको लेकर पुलिस कप्तान को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग करेगा।

