


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड में जैसे ही मौसम ने करवट ली वैसे ही लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई, एक ओर जहां पहाड़ पर बर्फबारी हुई वहीं तराई क्षेत्रों में हवा और बारिश की वजह से मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आई,ताज़ा मामला देहरादून जोलीग्रांट एयरपोर्ट की है जहां पर एक फ्लाइट तेज हवा की वजह से लैंड नहीं हो पाई और वह हवा में उड़ान भरने के बाद वापस लौट गई.
शुक्रवार को सीजन की पहली बारिश सुबह से ही शुरू हुई बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी बहने लगी बारिश और दवाओं की वजह से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त दिखा,वहीं देहरादून के एयरपोर्ट पर भी एक घटना घटने से बच गई,जी हां, मौसम खराब होने के कारण मुंबई की एक फ्लाइट डाइवर्ट हो गई।लिए,जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुंबई शहर से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर लैंड करने वाली थी लेकिन तेज हवा के कारण फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई, फ्लाइट काफी देर तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दी गई। इस दौरान फ्लाइट में बैठे पैसेंजर भी काफी घबराए हुए नजर आए हालांकि पायलट की सूझबूझ की वजह से किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ.इसके अलावा दिल्ली, पुणे शहर से आने वाली उड़ानें भी 20–30 मिनट देरी से पहुंचीं।
बारिश और हवा की वजह से बड़ी ठंड
भारी बारिश और हवा की वजह से ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र का तापमान काफी गिर गया,जिसकी वजह से लोग घरों में ही दुबके रहे.हालंकि कुछ लोग इस मौसम का आनंद लेने के लिए पहाड़ों का रुख करने लगे और बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे.






