



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने सड़क चल रहे युवक को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान पवन शर्मा उम्र 57 साल निवासी आईडीपीएल कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुई है। मृतक की कृषि उत्पादन मंडी समिति में फुटकर सब्जियों की दुकान है। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ गया है।
घटना की सूचना मिलने पर शहर के तमाम संभ्रांत नागरिक रिश्तेदार और पड़ोसी मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देने में लगे हैं। आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि घटना 6 दिसंबर शाम करीब 4:30 बजे की है। जब पुलिस को सूचना मिली की गोल चक्कर के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक स्थानीय लोग घायल युवक को एम्स लेकर चले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से कार और चालक की तलाश कर रही है।







