


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ढालवाला की चंद्रभागा नदी में एक सरकारी कर्मचारी की पत्थर से कुचलकर दर्दनाक हत्या की गई है। मृतक की पहचान 51 वर्षीय कमलेश्वर भट्ट निवासी ढालवाला के रूप में हुई है। कमलेश्वर भट्ट नरेंद्र नगर तहसील में अमीन के पद पर तैनात थे। बीते रोज वह घनसाली से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौटे थे। शाम करीब 6:30 बजे करीब वह घर से पैदल टहलने के लिए निकले और फिर वापस घर नहीं लौटे।
आज सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने नदी में कमलेश्वर भट्ट का शव खून से लथपथ अवस्था में देखा। सूचना देकर ढालवाला चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया। अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन मामला कोतवाली ऋषिकेश पुलिस का था इसलिए कोतवाली से भी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया और घटना स्थल से कई नमूने जांच के लिए उठाए। फिर शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या किसने की है इसका अभी पता नहीं चला है। मौके पर मृतक की जेब से मोबाइल मिला है और मृतक की चप्पल के अलावा एक अन्य व्यक्ति के चप्पल भी मिली हैं। मौके पर परिजन कमलेश्वर भट्ट की मौत पर रोते विलाप करते हुए भी नजर आए।
बता दें की घटना के बाद फॉरेंसिक की टीम को लेट पहुंचने पर लोगों में गुस्सा दिखाई दिया। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश दिखाया और नरेंद्र नगर मार्ग पर 10 मिनट के लिए ट्रैफिक जाम भी कर दिया। फॉरेंसिक की टीम के आने के बाद लोगों ने जाम को खोला। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस ने जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

