


मुख्यमंत्री ने बताया कि एनएचआईडीसीएल टनल निर्माण का कार्य जारी है और सुरंग का मुख्य भाग पूरा हो गया था, लेकिन 400 मीटर का कार्य अब भी शेष था। इसका मॉनिटरिंग भी उन्हीं लोगों द्वारा किया जा रहा था जो पहले से ही जिम्मेदार थे। हमने उच्चतम गुणवत्ता में सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के सभी भविष्य के निर्माण पर नजर रखने का निर्णय लिया है।
उत्तरकाशी में हुए एक टनल में 40 श्रमिकों के फंसने के घटना के बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बयान में कहा है कि प्रदेश में सभी टनल परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। हम शहरों की वाहन क्षमता का भी मूल्यांकन कर रहे हैं। इसके अलावा, प्रदेश में मसूरी, देहरादून-टिहरी समेत कई टनल परियोजनाएं प्रस्तावित और विचाराधीन हैं।
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियां सुरक्षा कार्यों में सक्रिय हैं और राज्य सरकार इसमें सहायक है। प्रधानमंत्री कार्यालय भी सतत रूप से सुरक्षा के क्षेत्र में कार्रवाई को निगरानी में रख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बचाव कार्यों की प्रगति की नजर रख रहे हैं।
वह समीक्षा कर रहे हैं और हम लोगों से जानकारी ले रहे हैं। मुझसे भी उन्होंने फीडबैक लिया है। प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार के स्तर से निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी कठिन परिस्थितियों में जो एजेंसियां व विशेषज्ञ काम करते हैं, उनसे संपर्क किया जाए। ऐसे सभी लोग अभियान से जुड़े हैं और उनका मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

