
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शहर में दुष्कर्म पीड़िता 8 वर्षीय बालिका की पहचान कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उजागर कर दी है। पीड़िता के घर जाकर बालिका और उसके परिजनों के चेहरे भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किए हैं। लोग भी सोशल मीडिया पर पहचान उजागर करने वाली वीडियो को तेजी से वायरल कर रहे हैं।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की पहचान उजागर करने वाले अज्ञातों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अज्ञातों की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट एवं बीएनएस में पीड़िता की पहचान मीडिया के माध्यम से उजागर करना दंडनीय अपराध है। लेकिन कुछ लोगों ने ऋषिकेश में पीड़िता के घर जाकर पीड़िता और उसके परिजनों का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस कृत्य करने वाले सभी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अजय सिंह ने बताया जिनके द्वारा भी उक्त प्रकरण के पोस्ट को फॉरवर्ड या शेयर किया जा रहा है वह उसको डिलीट कर दे। अन्यथा ऐसे सभी व्यक्तियों के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के अंतर्गत सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।