



Nitya Samachar UK

ऋषिकेश:गंगा में डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आज सुबह शीशम झाड़ी स्थित स्वामीनारायण आश्रम घाट पर गुजरात का एक व्यक्ति गंगा में नहाते समय डूब गया, SDRF की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है, डूबने वाले व्यक्ति का नाम प्रवीणभाई गोयानी बताया जा रहा है,जो गुजरात का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात से ऋषिकेश पहुंच कर स्वामीनारायण आश्रम में सेवा करने वाले प्रवीणभाई गोयनी,पता,A-8 आदर्शनगर सोसाइटी,कपोदरा 3 सूरत सिटी का रहने वाला व्यक्ति आज सुबह स्वामीनारायण आश्रम घाट पर गंगा में स्नान करने के लिए गया था,स्नान करते समय वह तेज बहाव में फस गया और गंगा में डूब गया,डूबने की खबर मिलते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई,तत्काल यह सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सर्चिंग के लिए बुलाया, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है।
स्वामीनारायण आश्रम के पीआरओ सौरभ राणाकोटी ने बताया कि प्रवीण नाम का व्यक्ति जो गुजरात का रहने वाला था, वह आश्रम में सेवा करता था, उसकी उम्र लगभग 55 वर्ष है,वह आज गंगा में स्नान करते समय डूब गया है।







