

Nitya Samachar UK
डोईवाला:देहरादून हरिद्वार राजमार्ग पर पड़ने वाले लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया,कई लोगों की जिंदगियां बाल बाल बच गई,जानकारी के मुताबिक आज सुबह लच्छीवाला टोल प्लाजा की ओर अचानक से एक ट्रक बेकाबू होकर स्पीड में आता हुआ दिखाई दिया, ट्रक के सामने कार सहित दुपहिया वाहन भी चल रहे थे,बेकाबू ट्रक की चपेट में कोई आता उससे पहले ट्रक चालक ने सभी को बचाते हुए सड़क से नीचे जंगल की ओर स्टेरिंग मोड़ दिया जिसके बाद ट्रक पलट गया,हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है,लेकिन जो लोग इस हादसे में बाल बाल बचे हैं वो अभी भी दहशत में हैं,बताया जा रहा है की ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है।

