



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में देहरादून रोड निवासी एक महिला ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों में सास ससुर जेठ मामिया ससुर को भी पति का साथ देने के लिए शामिल किया गया है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति सजल खुराना शहर में प्रॉपर्टी और फाइनेंस का काम करते हैं। पति प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों के साथ गलत संबंध बनाने और उनके साथ शराब पीने का लगातार दबाव बनाते हैं। मना करने पर उसके साथ मारपीट करते हैं। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी देते हैं। बात नहीं मानने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दी है। इस पूरे मामले में सास ससुर जेठ और मामिया ससुर भी पति का साथ देते हैं। यह हाल तब है जब उनकी एक 7 साल की बेटी भी है।
कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। सास ससुर जेठ और ममिया ससुर के सम्मलित होने की जांच की जाएगी। जांच में यदि इन सबके शामिल होने के तथ्य मिलेंगे तो उन पर भी कार्रवाई होगी।







