



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:देहरादून रोड पर सात मोड़ के निकट एक चलते वाहन में अचानक आग लग गई। वाहन के अगले हिस्से में आग लगी हुई दिखाई दी तो ड्राइवर ने वाहन को साइड लगाया और किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।
https://www.facebook.com/share/v/1EBekPwJYh/
सड़क से गुजर रहे स्थानीय निवासी सूरज अग्रवाल ने वाहन में आग लगने की सूचना ऋषिकेश फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर कर्मचारी फायर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मचारियों ने वाहन में लगी आग को बुझाया। जब तक आग बुझाई गई तब तक वाहन का अगला हिस्सा जलकर पूरी तरह खाक हो गया। वाहन में आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। फायर विभाग में आग लगने के कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।
फायर अफसर सुनील सिंह रावत ने बताया कि घटना 8:30 बजे की है। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम आग बुझाने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मचारियों ने एक फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही की आग लगने का दृश्य ड्राइवर ने समय से देख लिया और उसने वाहन को साइड लगाकर कूद कर अपनी जान बचा ली। जिससे जनहानि होने से टल गई।







