



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी की टंकी से मिले संदिग्ध युवक की मौत से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। पुलिस ने युवक की मौत को हत्या बताया है और मामले में हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा गया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि रानीपोखरी निवासी शुभम पाल 14 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी विकेंद्र कुमार ने शुभम पाल को अपनी टीम के साथ तलाश करना शुरू किया। 15 अक्टूबर को शुभम पाल का शव एक पानी की टंकी से पुलिस ने बरामद किया। मामले में शुभम पाल के पिता रमेश चंद्र ने बेटे की हत्या होने की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और जांच के बाद ऋषभ धीमान को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी ऋषभ के साथ रंजिश थी। ऋषभ और वह दोनों साथ में काम करते थे। लेकिन ऋषभ उसे छोटी-छोटी बात पर अपमानित करता था। इसलिए उसने बदला लेने के लिए साजिश रची। 14 अक्टूबर की शाम को दोनों ने पानी की टंकी के पास शराब पी और जब नशा हो गया तो उसने शुभम को पानी की टंकी में धक्का दे दिया और उसकी हत्या कर दी।







