
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:जनपद टिहरी की मुनिकीरेती थाना पुलिस, एसओजी और साइबर सेल की टीम ने साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल हो रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भांडा फोड़ किया है। तपोवन में संचालित हो रहे कॉल सेंटर से तीन संचालकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। तीन आरोपी अभी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल, एक लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों की पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड और प्री एक्टीवेटेड सिम के अलावा एक स्कूटी बरामद हुई है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि पैन इंडिया लेबल पर संचालित प्रतिबिंब पोर्टल से पता चला कि कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर तपोवन में एक्टिवेट है। इस जानकारी पर पुलिस के अलावा एसओजी व साइबर सेल की टीम का गठन किया गया। मामले की तह तक जाने पर साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल हो रहा फर्जी कॉल सेंटर पकड़ में आया। यह फर्जी कॉल सेंटर तपोवन के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में चल रहा था। मौके पर अवि तनेजा निवासी जगाधरी, नीतिश सिंह निवासी सहारनपुर और विजय निवासी यमुनानगर हरियाणा गिरफ्तार हुए।
पूछताछ में इन तीनों ने बताया कि उनके साथ हरिद्वार निवासी अमन चौहान, शाहाबाद हरियाणा निवासी संदीप और यमुनानगर निवासी अनिरुद्ध भी फर्जी कॉल सेंटर में काम करते हैं। जो अपने घर गए हुए हैं। कस्टम से पकड़े हुए आईफोन सस्ते दामों में बेचने के नाम पर आरोपियों ने देश में अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर ली है। अभी तक इन्होंने सबसे महंगा 13 लाख का एक आई फोन बेचा है। जांच में पता चला है कि देश में अब तक 36 से ज्यादा शिकायतें आरोपियों के खिलाफ दर्ज है