
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:समाजसेवी और कांग्रेस नेता रहे दिवंगत शिवमोहन मिश्रा की स्मृति में रेलवे रोड पर रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ शिवमोहन मिश्रा की धर्मपत्नी और एसएम शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा मिश्रा और नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने किया।
शिविर में एम्स ऋषिकेश के ब्लड बैंक की टीम पहुंची। सुबह से शाम तक चले रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने के मानकों पर खरा नहीं उतरने की वजह से कुछ लोगों को बिना रक्तदान किये बैरंग लौटना पड़ा। जिससे उनमें निराशा देखी गई। लेकिन ब्लड बैंक के डॉक्टरों ने उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया और जो कमियां रक्तदान के लिए देखी गई उनका पूरा करने के टिप्स दिए। मुख्य रूप से लोगों में हीमोग्लोबिन कम होने की दिक्कत सामने आई। रक्तदान करने में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि हर साल वह अपने भाई स्वर्गीय शिवमोहन मिश्रा की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाते हैं। एसएम शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय में महिलाएं भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं ऐसे में महिलाएं भी रक्तदान करने से पीछे नहीं हट रही हैं। रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई मौके पर कांग्रेस नेता राजपाल खारोला,महेश किंगर, कमल नारंग, पवन शर्मा, अभिषेक शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।