



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शहर में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता पर लापरवाही और गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए DM से शिकायत की गई है। शिकायत होने के बाद बैराज कॉलोनी में कथित तौर पर अवैध रूप से दिए गए कई बिजली कनेक्शनों को काटे जाने का आरोप भी अभियंता पर लगा है। शिकायतकर्ताओं ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के सबूतों को मिटाने की साजिश बताया है।
भाजपा नेता एकांत गोयल और जितेंद्र पाल ने अवैध बिजली कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। दोनों ने बैराज कॉलोनी पहुंचकर उन निवासियों से मुलाकात की, जिनके कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने दावा किया कि जब वह अवैध कनेक्शन काटने की सूचना पर कॉलोनी पहुंचे तो लाइन मैन मौके से फरार हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान अवैध कनेक्शन लेने वालों को डराया और धमकाया गया है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि अधिशासी अभियंता कई तरीकों से धामी सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं।भाजपा नेता ने इस पूरे मामले की शिकायत डीएम से की है। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कमेटी बनाकर जांच कराने का आश्वासन दिया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अभियंता स्वयं को जांच में पाक साफ साबित करने के लिए सबूतों को मिटाने का काम कर रहे हैं। जिसके तहत अब जल्दबाजी में अवैध कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सबूत मिटाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर बनी है।
वहीं इस मामले में UPCL ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता से फोन पार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था, अब इस मामले अधिशासी अभियंता का पक्ष आने पर प्रकाशित किया जायेगा.






