


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के निकट श्यामपुर क्षेत्र में भालू का आतंक बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। लगातार सीसीटीवी कैमरे में भालू के दिखाई दे रहा है। ग्रामीण भालू के आतंक को लेकर भयभीत हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पड़कर घने जंगल में शिफ्ट करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें की दो दिन से ऋषिकेश के निकट श्यामपुर क्षेत्र में भालू सक्रिय है। भालू की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में देखी जा रही है। भालू रात के समय खास तौर पर देहात इलाके की गलियों में घूमता हुआ देखा जा रहा है। हालांकि अभी तक भालू ने किसी इंसान को निवाला नहीं बनाया है। लेकिन ग्रामीणों में भालू की दहशत बनी है। ग्रामीण अपने बच्चों को घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। एक सीसीटीवी फुटेज ऐसी देखी गई है जिसमें रात के समय सड़क पर चल रहे दो लोगों का सामना भालू से हुआ है। भालू को देख लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे हैं। भालू ने लोगों का पीछा भी किया, लेकिन लोग अपनी जान बचाने में किसी तरह सफल हुए हैं। यह सीसीटीवी तेजी से वायरल हो रही है।
लोग भालू की वजह से अपने बचाव में वन विभाग से गुहार लगा रहे हैं कि जल से जल्द भालू को पड़कर घने जंगल में शिफ्ट किया जाए जिससे उन लोगों की जान पर खतरा न रहे।




