


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम और पोलिंग बूथ चेक करें,डाउनलोड करें Voters Helpline App या Login करें वेबसाइट
https://voters.eci.gov.in/
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लागू होने से पहले तक वोटर बनिए। अपने आधार कार्ड को भी वोटर आई डी से लिंक कर लें। कृपया ऑनलाइन मतदाता सूची में देखकर आप यह सुनिश्चित करें कि आपका नाम मतदाता सूची मे है या नहीं, यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नया ऑनलाइन फॉर्म भरिये।
नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए इन कागजात की जरूरत होती है।
(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो। (वोटर हेल्पलाइन पर केवल फ़ोटो अपलोड)
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
या
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
( उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए या होने वाली हो)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें। जागो वोटर जागो अन्यथा मतदान वाले दिन बोलोगे की मेरा नाम तो वोटर लिस्ट में है ही नही….. इसके लिए आप प्ले स्टोर से “वोटर हेल्पलाइन” “Voter Helpline” एप्प डाऊनलोड कर उसके माध्यम से मतदाता बन सकते है। अगर कोई समस्या आए तो आप अपने बी एल ओ (BLO)से अथवा अधिवक्ता “अमित कुमार वत्स” से मोबाइल नंबर 9837066995, 7417066995 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
https://www.facebook.com/share/p/V4n1DnJEkXHx6noP/?mibextid=oFDknk

