


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:कैंसर से पीड़ित एक युवक का एम्स के निकट लॉज में ठहरने के दौरान बैग चोरी हो गया। बैग के अंदर करीब साड़े आठ हजार रुपए, इलाज से संबंधित दस्तावेज और मोबाइल रखा हुआ था। पीड़ित ने एम्स पुलिस चौकी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश बागपत निवासी पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। उसका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। एक अक्टूबर को वह अपने इलाज के लिए एम्स आये। देर होने की वजह से वह रात को एम्स के निकट एक लॉज में बेड किराए पर लेकर सोने चले गए। सुबह के समय उन्होंने अपना बैग बेड के नीचे रखा और शौचालय चले गए। शौचालय से वापस आने पर बैग बेड के नीचे से लापता मिला। आसपास में पूछताछ करने के बाद भी बैग के बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। बताया अपने इलाज के लिए वह कर्ज लेकर साड़े आठ हजार की रकम लाए थे। बैग में मोबाइल और इलाज से संबंधित दस्तावेज भी थे। जो सब चोरी हो गए हैं। विनोद कुमार ने दावा किया कि लॉज के निकट लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक उनका बैग चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दिया है। बैग चोरी होने के संबंध में उन्होंने एम्स पुलिस चौकी को अपनी तहरीर दी है। पुलिस से चोर को पकड़ कर उनका चोरी हुआ बैग और उसमें रखा सामान वापस दिलाने की मांग की है।
एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह नेगी से संपर्क करने की कोशिश को लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

