ऋषिकेश: यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर स्थित नीरज रिजॉर्ट में लक्ष्मण झूला पुलिस ने बीती देर रात छापेमारी कर अवैध कैसिनो लगाकर जुआ खेल रहे 28 लोगों को हिरासत में लिया वही लाखों रुपए कैश और हजारों कैसिनो चिप्स,मोबाइल फोन,ताश की गड्डियां बरामद की हैं,पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है,वहीं रिजॉर्ट स्वामी ऋषिकेश के बहुत चर्चित डॉक्टर आरके गुप्ता,मैनेजर साहिल ग्रोवर,फ्रंट ऑफिस मैनेजर तनुज गुप्ता पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
पौड़ी पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि नीरज रिसोर्ट में अवैध कैसिनो लगाकर जुआ खिलाया जा रहा है, इसके बाद उन्होंने लक्ष्मण झूला पुलिस को निर्देश देते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा,पुलिस की टीम ने फिल्मी अंदाज में नीरज रिजॉर्ट पंहुची और रिजॉर्ट में रूम बुक कराया,इसके बाद अंडर कवर टीम ने अंदर का माहौल जांचा परखा फिर अपनी टीम को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स नीरज रिजॉर्ट के अंदर दाखिल हुई और सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी पौड़ी ने बताया कि इस मामले को लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है,इस मामले से संबंधित सभी लोगों के खातों की जांच कराई जा रही है पुलिस सभी के खातों को फ्रिज करेगी।एसएसपी ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एक पुलिस जवान भी सामिल
नीरज रिजॉर्ट में अवैध रूप से चल रहे कैसिनो में जुआ खेलने वाले जुआरियों के साथ एक सिपाही भी पकड़ा गया है, सिपाही का नाम विनीत बताया जा रहा है जो ऋषिकेश कोतवाली में तैनात है,एसपी श्वेता चौबे ने कहा कि इसको लेकर चालानी कार्रवाई करते हुए संबंधित जनपद को सूचित कर दिया गया है।
आरोपियों के नाम और पता👇
1. विशाल कर्णवाल पत्र सत्यप्रकाश कर्णवाल निवासी हरिद्वार
2. ललित चौहान पुत्र विक्रम सिंह निवास बादराबाद हरिद्वार
3. राम कुमार चौहान पुत्र हरीशचन्द्र निवासी बादराबाद हरिद्वार
4. ओमप्रकाश पुत्र केसी शर्मा निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार
5. विनीत कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी हरिद्वार(पुलिस सिपाही)
6. काला पुत्र रामसिह निवासी हरिद्वार
7. धनीराम शर्मा पुत्र प्रहलाद शर्मा निवासी ओ-64, दिल्ली
8. मंजीत कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी 53/7 मुण्डिका दिल्ली
9. प्रमोद गोयल पुत्र ओपी गोयल निवासी आर- 103 उत्तम नगर दिल्ली
10. कपिल मेहता पुत्र ईश्वर दास मेहता निवासी टी-123, शुक्र बाजार उत्तम नगर दिल्ली
11. दिनेश कुमार गोयल पुत्र सुन्दर लाल गोयल निवासी ए-126 संजय इन्कलेव, उत्तम नगर दिल्ली
12. पारस पुत्र जुगलकिशोर निवासी सुभाष नगर, न्यू दिल्ली
13. प्रदीप पुत्र जगदीश निवासी 122 सुलतानपुरी दिल्ली
14. रतन जोत पुत्र अशोक कुमार निवासी कृष्ण विहार दिल्ली
15. धर्मेन्द्र पुत्र जगपाल सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली
16. सरबजीत पुत्र रंजीत सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली
17. प्रवीन मित्तल पुत्र महावीर प्रसाद निवासी द्वारिका दिल्ली
18. प्रीतम सिंह पुत्र रामपाल सिंह उत्तम नगर दिल्ली
19. अशोक पुत्र वीरभान निवासी उत्तम नगर दिल्ली
20. मोहित सिंघल पुत्र देवी दयाल सिंघल दिल्ली
21. राजेश पुत्र जनग राज निवासी दिल्ली
22. कृष्ण दय्या पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मुण्डिका दिल्ली
23. हरबजन पुत्र जगत सिंह निवासी पंजाबी कॉलोनी धामपुर
24. अमित पुत्र भगवत सिंह निवासी पुराना धाम हुसैन, धामदा
25. आदित्य कुमार पुत्र विजय पाल निवासी धामपुर बिजनौर
26. अमर सिंह पुत्र हरिसिद्ध निवासी हलदौर बिजनौर
27. नादिम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी धामपुर
28. दिलबर रावत पुत्र श्री अमर सिंह रावत निवासी ग्राम भूखंडी, पौड़ी गढ़वाल
क्रू पीयर (गेम सहयोगी)
1. भावना पण्डे पुत्री बलराम निवासी हरिनगर दिल्ली
2. इन्द्रा पुत्री शानू निवासी जनकपुरी दिल्ली
3. रमीता श्रेष्टा पुत्री रजित निवासी फतेहनगर
4. चीजा खोड़गा पुत्री दलबहादुर खोड़गा निवासी वेरीवाला दिल्ली
वांछित आरोपी
1. आर के गुप्ता, नीरज रिजॉर्ट स्वामी
2. शाहिल ग्रोवर, मैनेजर नीरज रिजॉर्ट
3. तनुज गुप्ता, फ्रंट ऑफिस मैनेजर नीरज रिजॉर्ट
4. विशाल सिंह पुत्र बृजपाल सिंह भगवती गार्डन नई दिल्ली