


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के निकट मुनी की रेती थाना पुलिस ने नशे से बचाने के लिए युवाओं को जागरूक करने का प्रयास भी शुरू कर दिया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत ढालवाला और शिवपुरी चौकी क्षेत्र में एक कंपनी के कर्मचारियों को नशा नहीं करने के बाबत जानकारी देकर जागरूक किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में मुनी की रेती थाना पुलिस लगातार आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों को तो पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने में लगी ही है। अब युवाओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर उनको नशे से दूर करने का प्रयास भी पुलिस ने शुरू कर दिया है। युवाओं को नशा न करूंगा न करने दूंगा की शपथ भी पुलिस दिला रही है। इसी कड़ी में आज मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ढालवाला और शिवपुरी चौकी पुलिस ने अंतर राष्ट्रीय ड्रग्स जन जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर मैक्स कंपनी के कर्मचारियों को जागरूक करने के बाद नशा नहीं करने की शपथ दिलाई।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि वर्ष 2025 तक राज्य को नशा मुक्त बनाने का बीड़ा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उठाया है उनके इस सराहनीय लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास पुलिस कर रही है।

