



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:गंगा घाटों पर घूम घूम कर श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले गिरोह का मुनी की रेती थाना पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने खुलासा किया है। पुलिस ने अलग-अलग घाटों से श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
मुनी की रेती थाना पुलिस के मुताबिक लगातार कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में टप्पेबाज गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं। जो गंगा घाटों पर नहाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने का काम कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर मुनी की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। सीआईयू की टीम को भी मामले का खुलासा करने के लिए निर्देशित किया। सोमवार को संयुक्त टीम ने अलग-अलग गंगा घाटों से टप्पेबाज गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिनकी पहचान मनोज बाबू राम राधे श्याम अमृतलाल रविंद्र कुमार अमरजीत अशोक और सरोज निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मामले का खुलासा मुनी की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने किया। इंस्पेक्टर के मुताबिक सभी आरोपी वर्ष 2008 और 2017 में भी ऋषिकेश और मुनी की रेती थाना क्षेत्र में इसी प्रकार की वारदात को अंजाम देने पर जेल की हवा खा चुके हैं। आरोपियों के कब्जे से 3 चाकू 2 ब्लेड कटर 3 वायर कटर और 14 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि एसएसआई राजेश बिष्ट और सीआईयू के प्रभारी ओमकांत भूषण की सक्रियता से मामले का खुलासा हुआ है।
एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर लगातार नजर रखने और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी पकड़े गए हैं। आरोपियों ने कहां-कहां वारदात की हैं इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वही एसएसपी नवनीत भुल्लर ने इस बड़े खुलासे पर पूरी पुलिस टीम को शाबाशी दी है।






