


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:चारधाम यात्रियों की बढ़ती दिक्कतों को देखते हुए अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह कुईरियाल के द्वारा उनको सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए एक स्वयंसेवी संस्था से बात की है,जिसके बाद संस्था के द्वारा आज से यात्रियों को मुफ्त भोजन पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंच रहे हैं, लेकिन चारो धामी में यात्रियों की संख्या अत्यधिक होने की वजह से ऋषिकेश में ही लोगों को रोक दिया गया है,कई दिनों से ऋषिकेश में ठहरे हुए यात्रियों के सामने भोजन का संकट गहराने लगा था, इसी को देखते हुए अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह के द्वारा ऋषिकेश के ही एक स्वयंसेवी संस्था से बात की गई जिसके बाद संस्था ने अपर आयुक्त की बात को सुनते हुए यात्रियों के लिए मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की हामी भरी,अन्नपूर्णा संस्था के द्वारा प्रतिदिन दोपहर और शाम को तीर्थ यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी उपलब्ध कराएगा, संस्था के फाउंडर मेम्बर वरुण जुनेजा ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन उपलब्ध कराया जाएगा,उन्होंने बताया कि इस तरह के धार्मिक कार्य वह पिछले काफी समय से करते आ रहे हैं।
अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने बताया कि ऋषिकेश में कई दिनों से यात्री ठहरे हुए हैं,यात्रियों के द्वारा लाई गई खाद्य सामग्री अब समाप्त होने लगी है,यात्रियों को खाने पीने की दिक्कत न हो इसलिए एक संस्था से बात की गई जिसके बाद संस्था के द्वारा मुफ्त भोजन और पानी यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

