


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज दिनांक 3 मई को सुबह लगभग 7:00 बजे ग्राम प्रधान इठरना द्वारा टेलीफोन से सूचना दी कि ग्राम इठरना में एक व्यक्ति ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है, इस सूचना पर थाना रानीपोखरी से उपनिरीक्षक रघुबीर कप्रवान को फ़ोर्स के साथ मौके पर भेजा गया,मौके पर जाकर पाया कि मृतक अजय रावत पुत्र स्वर्गीय वीर सिंह रावत निवासी ग्राम इठरना उम्र 37 वर्ष द्वारा रात्रि में अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, परिजनों से जानकारी कर पता चला कि मृतक रात्रि में गांव में ही शादी समारोह में सम्मिलित होकर लगभग 12:00 बजे रात्रि को वापस घर आया था,सुबह जब दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर देखा तो अजय रावत द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर रखी थी, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी ।आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया रात्रि में अधिक शराब का सेवन करने से आत्महत्या करना पता चला है, मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया जांच जारी है।

