


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:पौराणिक वीरभद्र महादेव मंदिर की भूमि से जुड़ी जानकारियां आरटीआई में मांगना 82 वर्षीय बुजुर्ग को भारी पड़ गया। आरोप है कि बुजुर्ग पर मंदिर के महंत ने गाली गलौच के साथ साथ जानलेवा हमला किया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मेहनत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पीड़ित वीरपुर खुर्द निवासी 82 वर्षीय जगदीश प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने पौराणिक वीरभद्र महादेव मंदिर की वन भूमि से संबंधित कुछ जानकारियां हासिल करने के लिए विभाग में आरटीआई लगाई। इस आईटीआई के लगने से मंदिर का महंत आक्रोशित हो गया। आरोप लगाया कि 20 जनवरी को जब वह मंदिर में दर्शन करने के लिए गए तो महंत ने आक्रामक होकर हमला कर दिया। लाठी डंडों से वार किया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह जान बचाकर मंदिर से बाहर निकले और अपना मेडिकल कराने के बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जगदीश प्रसाद ने बताया कि सरकार ने जनहित में आरटीआई का प्रावधान शुरू किया है। लेकिन सच सामने ना आए इसलिए आरटीआई लगने पर संबंधित लोग आक्रामक होकर सच का गला दबाने की कोशिश करने में लगे हैं। इसी कड़ी में उन पर हमला हुआ है। संभवत आरटीआई में जो जानकारियां मांगी गई है उसमें कुछ ऐसा है जिसके सामने आने से मंदिर के महंत की कार्यशैली जग जाहिर हो जाएगी। इस डर से हमला कर आरटीआई का जवाब ना मांगने की धमकी भी दी गई है।
इस मामले में CO पूर्णिमा गर्ग से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा, संभवतः गृह मंत्री की VIP ड्यूटी में होने की वहज़ से उनका फ़ोन नहीं उठा होगा, जैसे ही उनका बयान मिलेगा प्रकाशित किया जायेगा.






