


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग को लेकर बाजार बंद के आह्वान का असर ऋषिकेश में देखने को मिला ।
शहर के कई बाजार पूरी तरीके से बंद दिखाई दिए तो कुछ क्षेत्र के बाजार खुले हुए देखे गए। कई इलाकों में आधी दुकान खुली हुई भी नजर आई। हालांकि किसी भी संगठन ने जोर जबरदस्ती से बाजार को बंद करने की कोशिश नहीं कीसुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बाजार में गश्त करती हुई नजर आई और हिदायत देती रही कि किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था कोई भी भंग ना करें।
बता दें कि बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति किए जाने के बाद कई संगठनों ने इस बंद में शामिल नहीं होने की घोषणा की थी। बावजूद इसके शहर में स्वेच्छा से कुछ हद तक बंद हुए बाजार ने साबित कर दिया कि वह अंकिता को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे संगठनों के साथ खड़े हैं। व्यापारियों का कहना है कि अंकिता उत्तराखंड की बेटी थी और उसके साथ जो जगन्य अपराध हुआ है। इसके लिए जो संगठन न्याय हित की लड़ाई लड़ रहे हैं वह उनके साथ खड़े हैं।




