


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश :पहाड़ों में दिखाई देने वाला जंगली भालू अब मैदानी क्षेत्रों तक पहुँच गया है,जिससे लोगों की बेचैनी और दहशत बढ़ती जा रही है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खदरी खड़क माफ में बुधवार तड़के गुलजार फार्म और दिल्ली फार्म क्षेत्र में भालू की मौजूदगी से हड़कंप मच गया।
सुबह करीब चार बजे भालू एक घर की चारदीवारी फांदकर सीधे आंगन में जा पहुँचा, जिसकी पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग को अवगत कराया, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और क्षेत्र में निगरानी शुरू कर दी गई है।
मैदानी क्षेत्र में बढ़ता खतरा
अब तक मैदानी इलाकों में गुलदार और हाथी की चहलकदमी से लोग पहले ही दहशत में थे, वहीं अब भालू की मौजूदगी ने चिंता और बढ़ा दी है।स्थानीय निवासी पवन रावत का कहना है कि जंगलों के कटाव और प्राकृतिक आवास के सिमटने के कारण वन्य जीव आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं।लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से स्थायी समाधान और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।




