



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:कैफे संचालक नितिन देव की हत्या के मामले में फरार चल रहे शूटर विक्की यादव को पुलिस और एसओजी की टीम ने उसके घर हल्दी ग्राम बलिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शूटर को पुलिस पहले मुनिकीरेती थाने लेकर पहुंची और फिर कोर्ट के आदेश पर आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया। मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी जेआर जोशी ने बताया कि कैफे संचालक नितिन देव की हत्या 5 मई को डेक्कन वैली में हुई थी। नितिन की हत्या विपिन नैय्यर ने रंजिश की वजह से कराई थी।
हत्या की पटकथा नैय्यर ने पोक्सो के मामले में जेल में बंद होने के दौरान कुख्यात बदमाश रामवीर के साथ मिलकर लिखी। रामवीर के ही कहने पर विमलेश ने नैय्यर को किलर से दिल्ली में मिलवाया। सुपारी के रूप में नैय्यर ने किलर को एक मकान और मोटी रकम देने का वादा किया। इस वाले को निभाते हुए किलर प्रकाश पांडे और विक्की यादव तपोवन के डेक्कन वाली में किराए पर रहने के लिए पहुंचे। यहां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कमरा किराए पर लिया और रेकी करने के बाद कैफे संचालक नितिन देव को चार गोली मारकर मौके से फरार हो गए। विमलेश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्रकाश पांडे भी गिरफ्तार होकर जेल की हवा खा रहा है। विक्की यादव अब सलाखों के पीछे पहुंचा है। सुपारी देने वाला विपिन नैय्यर पोक्सो के मामले में देहरादून जिला कारागार में बंद है। बताया कि विक्की यादव पर गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम भी था।
इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली टीम में शामिल इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान, एसएसआई योगेश पांडे, एसओजी प्रभारी ओमकांत भूषण, आशीष रावत, विकास सैनी व अन्य को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने शाबाशी देते हुए हौसला अफजाई की है।






