



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में मनसा देवी रेलवे फाटक के पास ट्रैक पार करते समय एक बुजुर्ग हावड़ा एक्सप्रेस के चपेट में आ गए। घटना में बुजुर्ग का शरीर कई हिस्सों में कट गया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव के हिस्सों को एकत्रित किया और मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किये। तभी गली नंबर 12 बापूग्राम से कुछ लोग मौके पर आए और उन्होंने बताया कि वह मृतक के रिश्तेदार हैं। मृतक का नाम रमेश सिंह उम्र 71 साल निवासी बापू ग्राम गली नंबर 12 है। सुबह करीब 7 बजे वह मनसा देवी में हो रहे सत्संग को सुनने के लिए घर से निकले थे। श्यामपुर चौकी प्रभारी सुमित चौधरी ने बताया कि प्रथम जांच में पता चला कि ट्रैक पार करते समय बुजुर्ग ट्रेन के करीब आने का अंदाजा नहीं लगा सके और चपेट में आ गए। लोको पायलट ने 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंचाई। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।







