


Nitya Samachar UK
रूड़की:रूड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से इस समय की बड़ी खबर जहाँ पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनी मजार को हटाया है। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रदेशभर में अवैध कब्जों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पिरान कलियर में भी आज बड़ी कार्रवाई की गई। आज सुबह से ही पुलिस और प्रशासन की टीम पिरान कलियर में सीलिंग क्षेत्र में पहुँची। यहाँ स्वास्थ्य विभाग को आवंटित ज़मीन पर लंबे समय से अवैध रूप से मजार बनाई गई थी। कई बार नोटिस देने के बावजूद इसे नहीं हटाया जा रहा था जिसके बाद आज शासन के निर्देश पर टीम ने मौके पर पहुंचकर नियमानुसार अतिक्रमण हटवा दिया। कार्रवाई के दौरान आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और पुलिस फोर्स मुस्तैदी से तैनात रहा। जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने बताया कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह भूमि नगरपंचायत द्वारा स्वास्थ्य विभाग को आवंटित है। कई नोटिस दिए गए लेकिन मजार नहीं हटाई गई। आज नियमानुसार अतिक्रमण हटाया गया है। क्षेत्र में अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पिरान कलियर में की गई ये कार्रवाई साफ संदेश देती है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर अब प्रशासन का सीधा शिकंजा कसने वाला है। आगे भी ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।




