



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के वीरपुर खुर्द पशुलोक क्षेत्र में मानकों का उल्लंघन कर चल रहे सीएससी सेंटर को एसडीएम ने छापेमारी कर सील कर दिया है। सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत सेंटर संचालक को दी है। हिदायत नहीं मानने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
एसडीएम के मुताबिक वीरपुर खुर्द पशुलोक क्षेत्र में नामदेव जन सुविधा केंद्र पर अनियमितता बरते जाने की सूचना तहसील प्रशासन को मिली। सूचना के आधार पर एसडीएम योगेश मेहरा ने अचानक जन सुविधा केंद्र पर छापेमारी की। छापेमारी होते ही संचालक में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने पूछताछ की तो संचालक सवालों के संतोषजनक जवाब नही दे पाया। ऐसे में एसडीएम ने अनिमितताओं के बरते जाने पर सीएससी सेंटर को अग्रिम आदेश तक के लिए सील कर दिया। एसडीएम ने बताया कि मौके पर दो दर्जन के करीब कई प्रकार के मूल दस्तावेज अलग-अलग लोगों के बरामद हुए हैं। जिसमें आधार कार्ड, श्रम कार्ड, पेंशन कार्ड, राशन कार्ड शामिल है। इसके अलावा वर्ष 2002 का एक खाली बीपीएल कार्ड भी मिला है। इन दस्तावेजों के मिलने से इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि इनका दुरुपयोग हो सकता है। इन दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया गया है। इनकी जांच की जाएगी कि कहीं यह फर्जी तरीके से तो बने हुए नहीं है। सेंटर में आने वाले ग्राहको का ब्यौरा भी रजिस्टर में मेंटेन नहीं मिला है।
खास बात यह है कि सेंटर की आईडी संचालक के नाम पर चलती हुई नहीं मिली है। इसलिए केंद्र को सील करने के बाद डीएम के माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।







